टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29/03/2022): आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण मंहगाई का चौतरफा मार जनता को झेलना पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं 8 दिनों में 7वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े है। पेट्रोल और डीजल के दामों में कुल बढ़ोतरी अब तक 4.80 रुपये प्रति लीटर हो चुका है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे के वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल के दामों में 70 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल की कीमत बढ़कर 91.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी के साथ पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार हो चुका है।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़कर 115.04 रुपए और 99.25 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़कर 105.94 रुपए और 96 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर 109.68 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.62 रुपए प्रति लीटर है।