महंगाई की मार से त्रस्त है आम आदमी, एक हफ्ते में छठी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में हुआ इजाफा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/03/2022): पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण आम जनता को महंगाई का चौतरफा मार झेलना पड़ रहा है। एक हफ्ते में छठी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक हफ्ते में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुल 4 रुपए और 4.10 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की दामों में 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल की कीमत 90.77 रुपए प्रति लीटर है। देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की दामों में इजाफा अलग-अलग है।

मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 31 पैसे और 37 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतें 114.19 रुपए और 98.50 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल कीमत 105.18 रुपए और डीजल की कीमत में 33 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल की कीमत 95.33 रुपए प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमत 108.85 रुपए और डीजल की कीमत में 35 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल की कीमत 93.92 रुपए प्रति लीटर है।