टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/03/2022): भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसों को विकास में लगाने के जगह मौलानाओं के सैलरी पर करोड़ों रुपए बाँट रहे है। इस फिल्म को टैक्स फ्री नहीं करने का सबसे बड़ा कारण यह भी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल टैक्स के पैसों से हर साल मौलाना के वेतन को बढ़ाने के लिए बजट को बढ़ाएंगे। दरअसल, उन्होंने आज मौलाना को दिए जाने वाले सलाना सैलरी का डाटा ट्विटर पर शेयर किया है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है “अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसों को विकास में लगाने के बजाए मौलानाओं को करोड़ों रुपए सैलरी बाँट रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री ना करने का एक बड़ा कारण यह भी है उस टैक्स के पैसे से हर साल उनका वेतन बढ़ाने के लिए बजट बढ़ाएगा।”
बता दें कि लेखा अनुभाग रिकॉर्ड के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इमाम को कुल 9,62,16,000 रुपए दिए गए है तो वहीं वित्त वर्ष 2019-20 में इमाम को कुल 9,62,16,000 रुपए दिया गया है।