टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (24/03/2022): दिल्ली के राजिंदर नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज यानी गुरुवार को अपना इस्तीफा दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल को सौंपा है। आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को पंजाब से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि “मैंने दिल्ली विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया है। सदन के स्पीकर समेत सभी सदस्यों ने मुझे प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं उच्च सदन (राज्य सभा) में पंजाब की बेहतरी के लिए काम करूंगा और ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें मैं सदन में उठाऊंगा।”
राघव चड्ढा ने सोमवार को राज्यसभा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भी दाखिल कर दिया है जिसके कारण उन्हें विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा। साथ ही, जिस तरीके से आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल की है उसके हिसाब से आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी का जितना लगभग तय है।बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल किया है।