“जनलूट योजना जारी है” कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23/03/2022): देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले दो दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में 1.60 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है।

उन्होंने पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कहा ‘जनलूट’ योजना जारी है। पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे की हुई बढ़ोतरी। दो दिन में 1.60 रुपए प्रति लीटर की जनता को ‘चपत’। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गेहूँ की कटाई में किसान को लूटने का यही मौक़ा है। मध्यम वर्ग-नौकरी पेशा को तो रोज़ लूटना अब सरकार का ‘धर्म’ है। उन्होंने कहा कि यदि इसका विरोध हुआ तो ‘फ़िल्म’ दिखा देंगे, धर्म-जाति के पीछे छुपा देंगे।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “जनलूट योजना जारी है! पेट्रोल डीज़ल के दाम 80 पैसा और बढ़े, 2 दिन में ₹1.60/लीटर की जनता को “चपत”।गेहूँ की कटाई में किसान को लूटने का यही मौक़ा है। मध्यम वर्ग-नौकरी पेशा को तो रोज़ लूटना अब सरकार का “धर्म” है। विरोध हुआ तो “फ़िल्म” दिखा देंगे, धर्म-जाति के पीछे छुपा देंगे।”

बता दें कि दो दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है। कल यानी मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। इसके अलावा एलपीजी के कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी।