टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (22/03/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 मार्च यानी शहीद दिवस से पहले दिल्ली के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा कीहै। उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में सैनिक स्कूल बनाया जा रहा है जिसका नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कूल होगा जहां पर बच्चों को मुफ्त में सैनिक में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग दिया जाएगा। 27 मार्च से 9वीं और 28 मार्च से 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए टेस्ट शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर 2021 को कैबिनेट ने एक घोषणा किया था कि दिल्ली में एक सैनिक स्कूल बनाया जाएगा जहां पर बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दिया जाएगा ताकि वह एनडीए, नेवी और एयरफोर्स में भर्ती हो सके। उन्होंने कहा की इसके लिए एक स्पेशल स्कूल तैयार किया जाएगा और उस स्कूल का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल का नाम ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल’ होगा। इस स्कूल में सब कुछ पूरी तरह से मुफ्त होगा और यह स्कूल एक हॉस्टल की तरह होगा जहां पर लड़के और लड़कियां अलग-अलग रहेंगे। उन्होंने कहा इसके लिए झरोदा कलां में 14 एकड़ का कैंपस बनाया जा रहा है और यह एक मॉडर्न स्कूल होगा जहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध होगा।
जानें कौन ले सकता है दाखिला
उन्होंने कहा कि इस स्कूल में दाखिला दिल्ली में रहने वाला कोई भी छात्र ले सकता हैं और इस स्कूल में केवल 9वीं और 11वीं का छात्र दाखिला ले सकता हैं। उन्होंने कहां की 9वीं और 11वीं कक्षा में 100-100 सीटें होंगे और इस साल से क्लासेस शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल 200 सीटों के लिए 18000 आवेदन आ चुके हैं।
जानें किस आधार पर होगा दाखिला
उन्होंने कहा कि दो फेस में दाखिला होगा पहले फेस में एप्टिट्यूड टेस्ट किया जाएगा और दूसरे फेस में इंटरव्यू लिया जाएगा जिसके आधार पर स्कूल में दाखिला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 मार्च 2022 से 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए टेस्ट शुरू हो रहा है और 28 मार्च 2022 से 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए टेस्ट शुरू हो रहा है।