एप्पल ने गुरुवार को iOS, मैक-ओएस सियरा का छठा बीटा वर्जन iOS 10.3.3 और मैक-ओएस 10.12.6 लॉन्च किया, जो डेवलपरों के परीक्षण के लिए है। एप्पलइनसाइडर की गुरुवार की रिपोर्ट में बताया गया कि ये अपडेट रखरखाव, बग फिक्स और सुरक्षा बढ़ाने के लिए जारी किए गए हैं। वर्तमान में iOS 10.3.3 बीटा का बिल्ड नंबर ’14जी57′ या ’14जी58′ है, जबकि मैक-ओएस सियरा 10.12.6 का बिल्ड नंबर ’16जी24बी’ है।
अमेरिका में हाल में हुए वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेस (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) में एप्पल ने iOS 11 का अनावरण किया था, जो दुनिया के सबसे उन्नत मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का वृहद अपडेट है। इसके साथ एप्पल ने iPhone और iPad में नए अनुभव और कई नए फीचर्स देने की घोषणा की है।
नए प्लेटफार्म के साथ करोड़ों आईओ डिवाइसेज में अगमेंटेंड रियलिटी की सुविधा जोड़ी जा रही है। डेवलपर्स नए प्लेटफार्म के लिए एप बना रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स असली दुनिया के साथ आभासी सामग्री को जोड़कर का उसका अनुभव ले सकेंगे। iOS 11 iPad का अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर रिलीज है जो शक्तिशाली मल्टीटास्किंग फीचर्स से लैस है।