राघव चड्ढा जाएंगे राज्यसभा, पार्टी आलाकमान का किया धन्यवाद

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 मार्च 2022): पंजाब में आम आदमी पार्टी की बम्पर जीत का फायदा अब राज्यसभा में भी आम आदमी पार्टी को मिलेगी।
आपको बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब के 117 सीटों में से 92 सीटों पर बम्पर जीत हासिल की है।जिसका फायदा पार्टी को अब राज्यसभा में भी मिलने वाली है, पंजाब में 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है।

आम आदमी पार्टी के पाले से इन सभी सीटों पर उतारने वाले प्रत्याशियों के नाम निश्चित कर लिए गए हैं, इस बाबत आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को भी पार्टी आलाकमान द्वारा राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि राघव चड्ढा अभी मात्र 33 वर्ष के हैं, ऐसे में यदि वो राज्यसभा जाते हैं तो वह देश के सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद होंगे।

नामांकन के बाद राघव चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी आलाकमान को धन्यवाद दिया “मेरे लिए बहुत बड़ा दिन हैं मैं अपनी मां के साथ नामांकन दाख़िल करने आया हूं। केजरीवाल जी ने मुझपर विश्वास दिखाया है कि इतनी छोटी उम्र में मुझे यहां भेजा गया। कोशिश करेंगे की मान साहब की कमी संसद में ना खले: राज्यसभा के लिए नामांकन दाख़िल करने के दौरान AAP नेता राघव चड्डा”