टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 मार्च 2022): हाल ही में हुए पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों में भाजपा की जोरदार वापसी हुई है, अब इन सभी राज्यों में सूबे की कमान किसके हाथों में सौंपी जाए, इस बात को लेकर काफी गहमागहमी मची हुई है।
इसी बीच भाजपा आलाकमान ने मणिपुर की कमान किसे सौंपी जाएगी इस बात पर चल रही अटकलों को विराम लगा दिया है, भाजपा आलाकमान ने विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आलाकमान एवं विधायक दल के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि ” ये बहुत ही अच्छा निर्णय है, ये सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो जो आगे निर्माण करेगी क्योंकि केंद्र पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देता है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण “