टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 मार्च 2022): बिहार की सियासत पिछले कुछ दिनों से काफी गरमाई हुई है, जँहा एकतरफ सरकार में बैठे एनडीए घटक दलों के बीच सबकुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। VIP प्रमुख मुकेश सहनी समय समय पर अपना तेवर दिखाते नजर आते हैं, तो वहीं भाजपा जदयू में भी सबकुछ ठीक ठाक नही चल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेताओं द्वारा लगातार पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम जारी है, इस बाबत आज दिल्ली में कद्दावर समाजवादी नेता लोकतांत्रिक जनता दल के मुखिया पूर्व राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने अपनी पार्टी एवं कार्यकर्ताओं सहित किया राजद में विलय।
पार्टी विलय करने के बाद शरद यादव ने कहा “ये विलय व्यापक एकता के लिए पहला कदम है। इसमें हमने अपनी पहल कर दी है, पूरे देश के विपक्ष के एक होने के बाद ही (बीजेपी को) हरा सकते हैं। बिहार का आने वाला भविष्य तेजस्वी यादव है”: अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय जनता दल में विलय होने पर शरद यादव, दिल्ली