टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 मार्च 2022): आज पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ रंग में डूबे हैं लोग, सब एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर दे रहे हैं होली की शुभकामनाएं।तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई सियासी हस्तियों ने देशवासियों को दी होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्विटर हैंडल से देशवासियों को होली की शुभकामना देते हुए उन्होनें लिखा “होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है।
मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।”
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया
“आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट किया
“आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। रंगों का ये पर्व आप सभी के जीवन में नई ख़ुशियाँ और उमंग लेकर आए। आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मिलजुल ये त्योहार मनाएँ।”