केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया ऐलान, 16 मार्च से शुरू होगा 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (14/03/2022): देश में 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण 16 मार्च से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही साथ ही 60 से अधिक उम्र वाले सभी लोग प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीटर पर ट्वीट करके दी है। उन्होंने कहा कि मेरा बच्चों के परिजनों और 60 से अधिक आयुवर्ग के लोगों से अपील है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है “बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।”

बता दें कि देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,80,19,45,779 लोगों का टीकाकरण किया गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में 4,61,318 लोगों को टीके की खुराक दी गई है।