दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में आग की घटना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12/03/2022): दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में कल रात झुग्गियों में आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि तकरीबन 60 झुग्गियां आग में पूरी तरह से जल गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित के परिवारों से मिले और उन्हें आर्थिक मदद करने के लिए मुआवजे का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि गोकुलपुरी में आग की घटना से मैं बहुत दुखी हूं और इस हादसे में लोगों ने अपने घर और अपनों को खो दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब बहुत मुश्किल से अपना ठिकाना बना पाते हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी वयस्क मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और मृत बच्चों के परिवारों को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि जिनकी झोपड़ियां जल गई है उन्हें 25,000 रुपये दिया जाएगा।