“केजरीवाल सरकार हर आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद के लिए वचनबद्ध” : समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (11/03/2022): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज दिव्यांगजन सहायता शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन दिलशाद गार्डन में समाज कल्याण विभाग द्वारा ‘गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल’ में आयोजित किया गया था। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “आज गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल, दिलशाद गार्डन में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन सहायता शिविर में शामिल हुआ। दिव्यांगजन के सुनहरे भविष्य के लिए उनको दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं सहायता उपक्रम भी प्रदान किए। केजरीवाल सरकार हर आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद के लिए वचनबद्ध है।”

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन के सुनहरे भविष्य के लिए उनको दिव्यांग प्रमाण पत्र दिए गए हैं और उनकी मदद के लिए उपक्रम भी दिए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार समाज में हर आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद के लिए वचनबद्ध है।