भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,194 नए मामले, रिकवरी दर 98.70%

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (11/03/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,194 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस से 255 लोगों की मौत हुआ है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 6,208 लोग स्वस्थ हुए हैं । वहीं, रिकवरी दर 98.70% है और अब तक कुल 4,24,26,328 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके है।

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 42,219 है जो कुल मामले का 0.10% है। देश में कोरोना वायरस से कुल 5,15,714 लोगों की मौत हो चुका है।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,79,72,00,515 लोगों का टीकाकरण किया गया है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 16,73,5154 लोगों को टीके की खुराक दी गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के 8,12,365 सैंपल टेस्ट किए गए हैं और देश में अब तक कुल 77,68,94,810 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।