भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,993 नए मामले, रिकवरी दर 98.68%

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (8/03/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,993 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कल के मुकाबले 369 कम है। इसी के साथ कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 49,948 हो गया है जो कुल मामले का 0.12% है। वहीं, रिकवरी दर 98.68% है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 108 लोगों की मृत्यु हुई है और देश में अब तक 5,15,210 लोगों का कोरोना से मृत्यु हो चुका है। इसके साथ ही, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 8055 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 4,24,06,150 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,79,13,41,295 लोगों को टीके की खुराक दी गई है।