ग्राहकों को लगा एक और झटका, कल से मंहगा मिलेगा मदर डेयरी का दूध

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (5/03/2022): दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम में इजाफा हुआ है और कल से ग्राहकों को मदर डेयरी के दूध 2 रुपये प्रति लीटर मंहगा मिलेगा। हाल ही में अमूल ने देश भर में दूध के दाम बढ़ाया था। इसके बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। कल यानी रविवार से दूध प्रति लीटर 2 रुपये मंहगा हो जाएगा। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी किया है। साथ ही, बढ़ा हुआ दाम कल से लागू हो जाएगा। मदर डेयरी ने बताया कि लागत में वृद्धि होने की वजह से दूध की दाम को बढ़ाया गया है।

जानें मदर डेयरी दूध के बढ़े हुए दाम

मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। साथ ही मदर डेयरी का टोंड दूध अब 47 रुपये प्रति से बढ़ाकर 49 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है और डबल टोंड दूध की दाम 41 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 43 रुपये कर दिया है।मदर डेयरी का टोकन दूध की दाम 44 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 46 रुपये प्रति लीटर कर दिया जाएगा। इसके अलावा गाय का दूध 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।