10 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया उद्घाटन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (4/03/2022): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज यानी शुक्रवार को सिंधु क्षेत्र की कॉलोनियों में 10 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने का कार्य का उद्घाटन किया है उन्होंने कहा कि इससे कई अनधिकृत कॉलोनियों और आसपास के गांवों को फायदा होगा और दिल्ली सरकार अपने नियंत्रण प्रयासों से यमुना नदी की सफाई को पूरा करने की काम की ओर अग्रसर है। इस बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, नरेला की कॉलोनियों के सिंघू ग्रुप में आज 10 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन किया। इससे कई अनधिकृत कॉलोनियों और आसपास के सभी गांवों को फायदा होगा। दिल्ली सरकार अपने निरंतर प्रयासों से यमुना नदी की सफाई की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने की ओर अग्रसर है।

नरेला वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अंतर्गत आने वाली सिंधु समूह की 2 कॉलोनियों एवं एक गांव में हाउ में 21.37 करोड़ रुपए की लागत से 300 एम.एम से 600 एम.एम की भीतरी एवं परिधीय सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया गया है इससे लगभग 15000 लोगों को लाभ मिलेगा।