सोनिया विहार में बना 268 लाख लीटर क्षमता का भूमिगत जलाशय पम्पिंग स्टेशन, स्वास्थ मंत्री ने किया उद्घाटन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/03/2022): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज सोनिया विहार में 268 लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय / बूस्टर पम्पिंग स्टेशन का शुभारंभ किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया। उन्होंने कहा कि इससे इस पूरे इलाके में पानी की दिक्कत खत्म हो जाएगी। कई सारे भूमिगत जलाशयों का शुभारंभ किया जा रहा है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “सोनिया विहार में आज 2.68 करोड़ लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय का लोकार्पण किया। इस यूजीआर से लगभग लाभ होगा। पूर्वी दिल्ली के 6 लाख निवासियों ने पूरे क्षेत्र में पानी का दबाव बढ़ाकर मौजूदा जल संकट का समाधान किया।”

उन्होंने कहा कि इस यूजीआर से लगभग 600000 निवासियों को फायदा मिलेगा‌। लगभग 12 लाख अनधिकृत कॉलोनियों और उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद और करावल नगर विधानसभा क्षेत्रों में जलापूर्ति में वृद्धि होती। इससे मौजूदा समय में जो जल संकट उससे छुटकारा मिलेगा।