टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (02/03/22): रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में फसे भारतीय छात्रों को लाने को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियों द्वारा हिंदुस्तान में विरोध जारी है। कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध कर रही है और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार चुनाव में व्यस्त है लेकिन यूक्रेन में फंसे छात्रों पर सरकार की कोई नजर नहीं है। यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने के मुद्दे पर, दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव एवं पंजाब विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर टेन न्यूज़ ने कांग्रेस नेता अलका लांबा से किया खास बातचीत।
अलका लांबा ने कहा कि आज यूक्रेन में हिंदुस्तान के छात्र फंसे हुए हैं लेकिन सरकार चुनाव में व्यस्त है। सरकार की तरफ से जो कोशिश की जा रही है वह मात्र ऊंट के मुंह में जीरा साबित होने जैसा है। अलका लांबा ने कहा कि यूक्रेन से छात्रों को लाने के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। हिंदुस्तान की सरकार की प्राथमिकता में यूक्रेन में फंसे छात्र हैं हीं नहीं। अलका लांबा ने कहा कि अभी तक सरकार मात्र 1 से 2000 छात्रों को वापस लाने का काम किया है लेकिन अभी भी यूक्रेन में 22000 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं।
अलका लांबा ने कहा कि यूक्रेन में फंसे छात्र काफी परेशान है। सरकार की तरफ से लगातार एडवाइजरी जारी हो रही है लेकिन छात्र जब वहां से निकलने की कोशिश करते हैं तो फिर किसी इलाके में फंसते हैं, तब सरकार कहती है कि आप अपने आप को सुरक्षित कीजिए। बमबारी और बर्फबारी के बीच हिंदुस्तानी छात्र काफी परेशान हैं। छात्रों के माता पिता आज काफी परेशान है उनकी संवेदनशीलता को सरकार समझ नहीं रही है। बीजेपी नेता हेमा मालनी इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में प्रचार मंच से वोट लेने की कोशिश कर रही है।
अलका लांबा ने यूक्रेन मसले पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर समय रहते आप संज्ञान लेते तो सायद आज हमारे छात्र सुरक्षित होते। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मोदी सरकार व्यस्त है जिसका खामियाजा यूक्रेन में फंसे छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। अगर देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी होते तो आज अपने मंत्रियों को यूक्रेन की सरहद पर नहीं बल्कि यूक्रेन में बने दूतावास के पास भेजते जहां भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। राहुल गांधी उन छात्रों के बीच जाकर बैठे रहते और जब तक वह छात्र सुरक्षित हिंदुस्तान में वापस नहीं आ जाते तब तक राहुल गांधी वहीं रहते। अलका लांबा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके मंत्री सरहद पर क्यों बैठे हैं उन्हें अंदर जाने से क्यों डर लग रहा है जब आपको डर लग रहा है तो छात्र वहां कितने डरे हुए महसूस कर रहे होंगे।
सरकार के तरफ से एडवाइजरी जारी की जा रही है लेकिन बॉर्डर की दूरी बहुत ज्यादा है छात्र भूखे और प्यासे परेशान हैं। इनके मंत्री वापस आ रहे छात्रों के बीच फ्लाइट में जाकर लाइव वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। वीडियो और फोटो के माध्यम से वोट बटोरने की कोशिश चुनाव में यह नेता कर रहे हैं लेकिन हकीकत यही है कि 22000 छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
पंजाब विधानसभा चुनाव पर अलका लांबा ने कहा कि अभी तक कि स्थिति को देखने से लग रहा है कि पंजाब की जनता ने किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है। सभी पार्टियां चुनाव काफी मजबूती से लड़ी है। अलका लांबा ने आगे कहा कि अगर सरकार पंजाब में बनेगी तो कांग्रेस पार्टी की बनेगी पूर्ण बहुमत से बनेगी और अस्थाई सरकार बनेगी जो 5 सालों तक पंजाब के विकास के लिए अग्रसर रहेगी, और जितना कांग्रेस पार्टी को सीट मिलने जा रहा है पंजाब के अंदर इतने आंकड़े किसी भी पार्टी को नहीं मिलने जा रहा है ये मेरा पूर्ण विश्वास है।
दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव पर अलका लांबा ने कहा कि 15 सालों से एमसीडी में काबिज भारतीय जनता पार्टी और राज्य में काबिज आम आदमी पार्टी से जनता त्रस्त हो चुकी है। एमसीडी में 15 सालों से काबिज भाजपा से जनता त्रस्त हो चुकी है दिल्ली को कूड़ा की नगरी बना दिया है। स्वच्छ भारत अभियान का क्या हुआ आज दिल्ली के चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा है। नगर निगम घाटे में चल रहा है भ्रष्टाचार का आलम ये है कि जो आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा को टक्कर देने आई थी उन्हीं के पार्षद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के क्षेत्र से 20,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ सीबीआई के द्वारा पकड़ी गई। लेकिन इनके नेता को हिम्मत नहीं कि उनको पार्टी से निकाल दे। आम आदमी पार्टी के विधायक और सांसद लोकायुक्त में ताला लगा कर बैठे हुए हैं। चाहे आम आदमी पार्टी हो या भाजपा हो दोनों के निगम पार्षद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं सारे के फाइल ठंडे बस्ते में डाल दिए गए इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अगर सही मायने में जांच किया जाए तो दोनों पार्टी के पार्षद और नेता जेल जाएंगे भ्रष्टाचार में इतने इन लोग लिप्त हैं।
आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए अलका लांबा ने कहा कि दोनों पार्टियों ने दिल्ली को ठगने और लूटने का काम किया है। दिल्ली को शराब कि नगरी बना दिया है आज दिल्ली में एक दारू की बोतल पर एक दारू फ्री मिल रहा है महिलाओं के लिए कहते हैं कि पिंक दारू के ठेके खुलेंगे। दिल्ली के माता-पिता कह रहे हैं कि दारू के बदले बच्चों को दूध दे लेकिन दूध के दाम ₹2 बढ़ा दी गई है और दारू एक पर एक फ्री दी जा रही है यही दिल्ली का आलम है। दिल्ली के अंदर कमर्शियल सिलेंडर 105 रुपया महंगा हो गया है।
अलका लांबा ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर महंगाई कम करने की कोशिश की गई थी लेकिन अब पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने वाले हैं तो फिर से महंगाई बढ़ने लगी है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अलका लांबा ने कहा कि शराब नीति से केजरीवाल सरकार पैसा कमा कर चुनाव में खर्च कर रही है और विज्ञापन के माध्यम से अपना प्रचार कर रही है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है प्रदूषण का वही हाल है सुरक्षा के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार कहती है कि स्कूलों में अच्छे-अच्छे कमरे बने लेकिन असल में उन स्कूलों को कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित ने दिल्ली में बनवाया था।
अलका लांबा ने कहा कि एमसीडी चुनाव में कांग्रेस पार्टी नगर निगम के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा साफ-सफाई का होगा। आज दिल्ली को 15 सालों से एमसीडी में बैठी बीजेपी और 7 सालों से राज्य में शासित केजरीवाल सरकार ने बर्बाद कर दिया है सिर्फ चारों ओर कूड़े के पहाड़ आपको दिखेंगे। कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता रहेगी कि किस तरीके से दिल्ली को गंदगी से मुक्त किया जाए, कैसे कूड़ा का इस्तेमाल ऊर्जा बनाने में किया जाए, सरकारी अस्पताल के जर्जर हालात को सुधारा जाए, नगर निगम के जो स्कूल है वो खराब हालात में है उसे सुधारा जाए, कम्युनिटी सेंटर में कंप्यूटर, लाइब्रेरी, सिलाई सेंटर बनाने का प्रयास कांग्रेस पार्टी करेगी। अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को लूटने का काम किया है, दिल्ली कि जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है और मुझे पूरा विश्वास है दिल्ली कांग्रेस के तरफ लौटने जा रही है।