टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (1/03/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूक्रेन में फँसे सभी भारतीयों को हर संभव मदद देते हुए जल्द से जल्द भारत लाएँ। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को बाहर सुरक्षित निकालने के लिए केंद्र सरकार की हर संभव मदद और सहयोग करने के लिए तैयार है और उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आपके साथ खड़ी है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है “यूक्रेन में बिगड़े हालातों के बीच भारतीय छात्रों समेत अन्य भारतीय भी मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। भारत सरकार से आग्रह है कि यूक्रेन में फँसे सभी भारतीयों को हर संभव मदद देते हुए जल्द से जल्द भारत लाएँ। दिल्ली सरकार हर तरह के सहयोग के लिए केंद्र सरकार के साथ खड़ी है।”
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे छात्रों को लगातार भारत में लाने का अभियान जारी है। भारत सरकार ने फंसे हुए छात्रों को मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।