भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,915 नए मामले, 180 मरीजों की मौत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (1/03/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,915 नए मामले सामने आए हैं जो कल की तुलना में 1098 कम है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 4,29,31,045 हो गया है। इस दौरान कोरोना वायरस से 180 मरीजों की मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटों में सक्रिय कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 10,129 से घटकर 92,472 हो गया हैं।

देश में कोरोना वायरस के दैनिक सकारात्मकता दर 0.77% है वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.11% है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 16,864 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक 4,23,24,550 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके है। देश में कोरोना वायरस से कुल 5,14,023 मरीजों का मौत हो चुका है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के 9,01,647 सैंपल टेस्ट हुए हैं जबकि अब तक कुल 76,83,82,993 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,77,70,25,914 लोगों को टीके की खुराक लगाई गई है।