टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (25/02/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,166 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल कोरोना वायरस के 4,28,94,345 मामले हो गए है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 26,988 मरीज ठीक हुए हैं वहीं रिकवरी दर 98.49% है। साथ ही कोरोना वायरस के दैनिक सकारात्मकता दर 1.28% है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.48 है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 302 मरीजों की मृत्यु हुई है और अब तक 5,13,226 मरीजों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो चुका है। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,235 है जो कुल मामलों का 0.31% है और देश में अब तक 4,22,46,884 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,30,016 सैंपल टेस्ट किए गए हैं और कल तक कुल 76,45,99,181 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल 1,76,86,89,266 लोगों को टीके की खुराक दी गई हैं और पिछले 24 घंटे में 32,04,426 लोगों को टीके की खुराक लगाई गई हैं।