विधानसभा चुनाव में कई जगह मामूली झड़प के साथ, उत्तर प्रदेश में 60.63% तो पंजाब में 65.32 % मतदान हुआ

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21/02/2022)

कल यानी रविवार को विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 59 और पंजाब की 117 सीटों पर मतदान हो चुका है। उत्तर प्रदेश और पंजाब में कल जमकर मतदान हुआ और लोगों में काफी उत्साह था। देश के एक जागरूक नागरिक होकर उन्होंने अपना मताधिकार का प्रयोग करके मतदान किया है। विधानसभा चुनाव के दौरान कई जगह झड़प के मामले भी सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण में 59 सीटों के लिए 60.63% मतदान हुआ तो वहीं पंजाब के पहले चरण में 117 सीटों के लिए 65.32 % मतदान हुआ है। इसी के साथ कल तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुआ और कई बड़े दिग्गज नेताओं के किस्मत इस ईवीएम में कैद हो गया है।

तीसरे चरण में लगभग 2.16 करोड़ मतदान हुआ है जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या लगभग 1.16 करोड़ से अधिक, महिला मतदाता की संख्या लगभग 99 लाख से अधिक था तो वहीं ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या लगभग 1000 था। निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 25,794 मतदान जगहों पर 15,557 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान के दौरान कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए सख्ती से पालन करवाया गया और इसी के साथ तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुआ।