टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (17/02/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,757 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान कोरोना वायरस से और 541 मरीजों की मौत हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दैनिक सकारात्मकता दर 2.61% है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.04% है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले की संख्या 4,27,54,315 तक पहुंच गया हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 67,538 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक देश में 4,19,10,984 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है। वर्तमान में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 3,32,918 है।देश में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,10,413 है।
देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 34,75,951 लोगों का टीकाकरण किया गया है वहीं अब तक देश में कुल 1,74,24,36,288 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।