भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,615 नए मामले, 24 घण्टो में संक्रमितों की संख्या में 11 फीसदी की बढ़ोतरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/02/2022): भारत में आज कोरोना वायरस के मामले कल की तुलना में 11% अधिक आया है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,615 नए मामले आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 82,988 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके है और इस दौरान कोरोना वायरस से 514 मरीजों की मौत हुई है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दैनिक सकारात्मकता दर 2.45% है और वर्तमान में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 3,70,240 है। देश में अब तक कोरोना वायरस से 5,09,872 मरीजों की मृत्यु हो चुका है इसी के साथ देश में कोरोना वायरस की संख्या 4,27,23,558 तक पहुंच गया हैं।

देश में टीकाकरण अभियान के तहत 173.86 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों कोरोना वायरस के लिए 12,51,677 सैंपल टेस्ट किया गया है वहीं अब तक कुल 75,42,84,979 सैंपल टेस्ट हो चुका हैं।