भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27,409 नए मामले, दैनिक सकारात्मकता दर 2.23%

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/02/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27,409 नए मामले सामने आए हैं वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,23,127 हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 82,817 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 4,26,92,943 तक पहुंच गया हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दैनिक सकारात्मकता दर 2.23% है। जबकि सप्ताहिक सकारात्मकता दर घटकर 3.63% हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 347 मरीजों की मौत हुआ है और इसी के साथ मरने वालों मरीजों की कुल संख्या 5,09,358 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,29,536 सैंपल टेस्ट किए गए हैं वहीं अब तक 75,30,33,302 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 1,73,42,62,440 लोगों का टीकाकरण किया गया है।