टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/02/2022): दिल्ली सरकार डीटीसी में अधिक महिला बस चालकों की भर्ती के लिए मानदंडों में ढ़ील देने का फैसला किया है। दिल्ली में महिला बस चालकों की न्यूनतम ऊंचाई 153 सेंटीमीटर कर दिया गया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि “महिलाएं 159 सेंटीमीटर ऊंचाई की शर्त वजह से डीटीसी में आवेदन नहीं कर पा रही थी। इस फैसले से महिलाओं में नौकरी के और अवसर मिलेंगे।”
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आजाद फाउंडेशन के ट्वीट को भी रीट्वीट करते हुए लिखा है “अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। मैं इसे तेजी से लागू करने के लिए परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा को भी धन्यवाद देता हूं। हम अपनी सड़कों और सार्वजनिक परिवहन को महिलाओं के लिए अधिक अनुकूल बनाने के लिए सभी कदम उठाने का वादा करते हैं।”
आपको बता दें कि दिल्ली में महिला बस चालकों के लिए न्यूनतम ऊंचाई मानदंड 159 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया था उसे घटाकर अब 153 सेंटीमीटर करने का प्रस्ताव किया गया है।