टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (03/02/2022): यह वीडियो बिहार मोतिहारी का है, छात्रों ने मंगलवार शाम बिहार के मोतिहारी के एक परीक्षा केंद्र में कार की हेडलाइट की रोशनी में कक्षा 12वीं की परीक्षा दिया है और वहां पर परीक्षा को लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया है।
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि “परीक्षा के दौरान वहां एक विशेष स्थिति पैदा हो गई थी, इसलिए वह व्यवस्था की गई थी और इस संबंध में निर्देश भी दिए गए हैं।”
वीडियो में बताया गया है कि बिहार मोतिहारी के महाराजा हरेन्द्र किशोरे इंटर कॉलेज में बच्चों का इक्जाम लिया गया है और यहां पर कुछ व्यवस्था नहीं किया गया है। इक्जाम में 5 बजे बच्चे को आउट कर देना था लेकिन बच्चे को अभी भी घेर कर रखा हुआ है वह अभी तक इक्जाम दें रहे हैं और अभी तक बाहर नहीं आए हैं।बच्चों को गाड़ियों की लाईट जलवा कर इक्जाम दिलाया जा रहा है।