टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (1/02/2022): वित्त मंत्री द्वारा 2022-23 के लिये जो बजट पेश किया गया उसमें लगभग सभी क्षेत्रों को कुछ न कुछ देने कि कोशिश की है।
सरकार का बजट में मुख्य फोकस डिजिटलाईजेशन पर रहा। इसके द्वारा कृषि, शिक्षा, बैंकिंग, पोस्टल सर्विसेज पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा।
रोजगार के लिये MSME को और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा फोकस किया जायेगा।
सरकार संशाधन जुटाने के लिये डिसइन्वेस्टमेंट पर जोर देगी। निजी निवेश और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को प्राथमिकता देने पर भी कहा गया है।
आरबीआई इसी साल डिजिटल रुपया लायेगी। इससे देश का पैसा देश में रहकर अर्थव्यवस्था में लग सकेगा। इससे पहले से प्रचलित क्रिप्टो पर भी लगाम लगेगी।
टैक्स स्लैब में भी कुछ बदलाव न होने से टैक्स पेयर्स को कुछ लाभ नहीं हुआ है। वहीं सीनियर सिटीजन को भी बैंक डिपॉजिट के इंटरेस्ट और टेक्स में कोई लाभ नहीं हुआ है।