टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29/01/2022) : :दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,483 नए मामले सामने आए और इस दौरान 28 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,807 मरीज ठीक हुए हैं और सकारात्मकता दर 7.41% है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,800 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 18,536 कोरोना मरीज का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 60,532 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है जिसमें 48313 RTPCR/CBNAAT टेस्ट और 12219 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली में अब तक 34,80,0027 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 57,057 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है। इनमें से 20,227 लोगों को पहली डोज़ तो 26,326 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है।
दिल्ली में कुल सकारात्मक मामले 18,23,815 वहीं कुल सकारात्मकता दर 5.24% है। दिल्ली में अब तक 17,73,218 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है और अभी तक 25,797 मरीज का कोरोना से मृत्यु हो चुका है।