टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (28/01/2022) : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,35,532 नए मामले मिले वहीं अब कोरोना मामलों की कुल संख्या 4,08,58,241 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के दैनिक सकारात्मकता दर 13.39% है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 16.89% है। पिछले 24 घंटों में 871 मरीजों की मौत हुई है इसी के साथ कुल मौतों की संख्या 4,93,198 है।
भारत में सक्रिय कोरोना के मामले 20,04,333 है जो कल के मुकाबले 1,01,278 कम है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,35,939 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है इसी के साथ ठीक होने वालों का कुल संख्या 3,83,60,710 है। भारत में अब तक 1,65,04,87,260 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका हैं।
आपको बता दें कि, भारत में कल यानी शुक्रवार को कोरोना के 2,51,209 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान कोरोना से 627 मरीजों की मौत हुआ था वहीं कोरोना के दैनिक सकारात्मकता दर 15.88% था।