कोरोना वायरस के नए मामले में से अब अधिकतर मामले ओमीक्रोन वैरिएंट के

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (2‌7/01/2022): स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि देश में आ रहे कोरोना वायरस के नए मामले में से अब अधिकतर मामले ओमीक्रोन वैरिएंट के हैं और अब यह प्रमुख वैरिएंट बन गया है‌। देश में पिछले एक महीने में जितने भी केस आए हैं उनमें से ज्यादातर मामले ओमीक्रोन हैं। साथ ही सरकार ने माना कि डेल्‍टा वैरिएंट अभी भी बड़ी तादाद में मौजूद है और उसका प्रकोप जारी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘दुनिया में 6.5 करोड़ एक्टिव मामले हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, ग्रीस, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामले घट रहे हैं। भारत में 22 लाख के करीब सक्रिय मामले हैं। देश भर में 400 जिले ऐसे हैं जहां सकारात्मकता दर 10 फीसदी से ज्‍यादा है। कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्रप्रदेश, राजस्थान ऐसे राज्‍य हैं जहां मामले भी ज्‍यादा हैं और सकारात्मकता दर भी ज्‍यादा है‌। 27 जनवरी तक भारत में 22,02,472 सक्रिय मामले हैं और पिछले एक सप्ताह का सकारात्मकता दर 17.75% है। 11 राज्यों में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में 3 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 15-18 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण कवरेज राष्ट्रीय टीकाकरण के राष्ट्रीय औसत से अधिक है। देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 95% पहली खुराक, 74% दूसरी खुराक और 97.03 लाख पात्र आबादी को मिली ‘एहतियाती खुराक’ दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि 11 राज्यों में 50,000 से अधिक कोविड सक्रिय मामले हैं, 14 राज्यों में 10,000-50,000 सक्रिय मामले हैं और 11 राज्यों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं। 7 मई 2021 को, कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर, 4,14,188 नए मामले सामने आए और 3679 मरीजों की मौत हुआ था। केवल 3% लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया था। 21 जनवरी 2022 को 3,47,254 नए मामले सामने आए और 435 मौतें हुईं। 75% लोगों का टीकाकरण हो चुका हैं।

कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल में 3 लाख से अधिक और आंध्र प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। हम कंटेनमेंट गतिविधियों को लेकर राज्यों के संपर्क में हैं। 26 जनवरी तक, 551 जिलों में, मामले की सकारात्मकता दर 5% से अधिक थी।