टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (25/01/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में 2,55,874 नए मामले सामने आए और कल के मुकाबले 50,190 मामले कम है। पिछले 24 घंटों में 614 मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि 2,67,753 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। भारत में मरने वालों की कुल संख्या 4,90,462 पहुंच गया हैं। देश में पिछले 24 घंटों में दैनिक सकारात्मकता दर 15.52% है। कोरोना से सक्रिय मरीजों की संख्या 22,36,842 है और कल तक 3,70,71,898 मरीज कोरोना से ठीक हुए है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,49,108 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,88,02,433 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। देश में अब तक 1,62,92,09,308 लोगों का टीकाकरण किया गया है।
आपको बता दें कि कल यानी सोमवार को भारत में कोरोना के 3,06,064 नए मामले मिले जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 20.75% था। इस दौरान कोरोना से 439 मरीजों की मौत हुई है।