भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,06,064 नए मामले, दैनिक सकारात्मकता दर 20.75%

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/01/2022) : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,06,064 नए मामले मिले हैं जो कल के मुकाबले 27,469 कम है। इस दौरान 439 मरीजों की मौत हुई है और 2,43,495 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसी के साथ 22,49,335 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के दैनिक सकारात्मकता दर 20.75% है। भारत में कुल मौतें की संख्या 4,89,848 है और अब तक 3,68,04,145 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 162.73 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है जबकि 13.83 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,74,753 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,69,95,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।