टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (23/01/2022): देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,197 नए मामले सामने आए है जबकि सकारात्मकता दर 13.32% है। दिल्ली में 42,438 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है जबकि कोरोना से सक्रिय मामले की संख्या 54,246 हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 34 मरीजों की मौत हुई है और अब तक कोरोना से कुल 25,620 मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 13,510 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और दिल्ली में अभी तक 17,11,845 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में 74,246 लोगों का टीकाकरण किया गया है उसमें से 31,809 लोगों ने कोरोना टीकाकरण की पहली खुराक ली, 32,429 लोगों ने कोरोना टीकाकरण की दूसरी खुराक ली और 10,008 लोगों ने कोरोना के एहतियाती खुराक ली है। अब तक 15 से 17 साल के आयु वर्ग के 7,41,064 बच्चों का टीकाकरण हो चुका है।