टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (18/01/2022): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर वहां की राजनीति गरमायी हुई है। निर्वाचन आयोग ने चुनावी रैलियों और सभाओं के आयोजन पर फिलहाल रोक लगाई है वहीं वर्चुअल माध्यम आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करके चुनाव का प्रचार किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से अपने गृह क्षेत्र वाराणसी में भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हर वोट महत्वपूर्ण है, हमें लोगों को मतदान के महत्व को बताना चाहिए। लोगों में चुनाव में मतदान को लेकर जागरूक करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि “हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमें आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न में सभी को जोड़ना चाहिए।” प्रधानमंत्री ने मुख्य रूप से बूथ अध्यक्षों के साथ चर्चा की और उन्हें जीत का मंत्र दिया।