टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (17/01/2022): दिल्ली में लगातार 4 दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। वहीं दिल्ली में आज कोरोना के लगभग 14,000-15,000 नए मामले आने की उम्मीद है, जो कि पिछले दिनों की तुलना में बहुत कम है। दिल्ली में लगभग 2.85 करोड़ लोगों को टीकाकरण की खुराक दी जा चुकी हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब तक कुल 2,85,00,000 खुराक दी जा चुकी है, 100% योग्य आबादी के लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है, 80% लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। और 1.28 लाख लोगों को एहतियाती खुराक दी गई है।
दिल्ली में कल यानी रविवार को कोरोना के 18,286 मामले आए थे और पॉजिटिविटी दर 27.8% थी। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 थी । बता दें कि कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई थीं, जो अब तक जारी हैं। इन पाबंदियों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह आदि में सिर्फ 20 लोगों की इजाजत, तमाम रेस्टोरेंट और बार बंद करना शामिल हैं। अब कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार पाबंदियां कम करने पर भी विचार कर सकती है।