आज दिल्ली में कोरोना के लगभग 17,000 नए मामले आने की उम्मीद, अस्पताल में दाखिले होने के दर स्थिर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/01/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। आज दिल्ली में कोरोना के लगभग 17,000 नए मामले आने की उम्मीद है और सकारात्मकता दर के मामले में भी गिरावट की उम्मीद है। कल के आंकड़े के मुताबिक लगातार तीसरे दिन मामलों में गिरावट आई है। कल दिल्ली में करीब 67,000 टेस्ट किए गए हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है।

उन्होंने कहा कि आईसीएमआर की सिफारिश से तीन गुना टेस्ट करा रहे हैं। अस्पताल में दाखिल होने का दर अभी स्थिर है और सकारात्मकता दर में भी गिरावट आने की संभावना है। दिल्ली सरकार के प्रतिबंधों ने COVID-19 के प्रसार को प्रभावित किया है, प्रतिबंधों की समीक्षा करने से पहले तीन से चार दिन तक स्थिति की निगरानी करेंगे।

दिल्ली में कल यानी शनिवार को कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कल 20,718 कोरोना के नए मामले आए। लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 30.64 फीसदी था। कोरोना से कल 30 मरीजों की मौत हुई इसी के साथ मौत का कुल आंकड़ा 25,335 हो गया है।