‘शराब नहीं रोजगार दो’ अभियान, दिल्ली कांग्रेस का आप पर हमला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/01/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस द्वारा #SharabNahiRozgarDo अभियान चलाए जा रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस द्वारा अलग-अलग वीडियो और पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं; शराब नहीं रोजगार दो। दिल्ली के अलग-अलग शराब ठेकों पर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है कि दिल्ली को शराब नहीं रोजगार दो। दिल्ली से आपका कुछ लेना देना नहीं है। केजरीवाल दिल्ली को सिर्फ एक शराब नगरी बनाना चाहते हैं।

दिल्ली कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर लगातार आप सरकार के खिलाफ अलग-अलग ट्वीट पर एक नजर:
-केजरीवाल पंजाब मे जाकर पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते है और दिल्ली को नशे की राजधानी बनाने पर तुले हैं।
-अपने आप को दिल्ली का बेटा कहने वाले केजरीवाल ने बर्बाद कर दिया, 60 साथ वालों के लिए कुछ नहीं ऐसा बेटा नहीं चाहिए‌।
-दिल्ली को नहीं बनने देंगे नशे की राजधानी! दिल्ली को शराब नहीं रोजगार दो।
-युवाओं का भविष्य खराब करने वाली नई आबकारी नीति को वापस लो! केजरीवाल दिल्ली के युवाओं को शराब नहीं रोजगार दो।
-दिल्ली मे बेरोजगारी चरम पर है दिल्ली के युवाओं को रोजगार देने की बजाय केजरीवाल उनको नशे की तरफ धकेल रहे हैं।

आपको बता दें कि नई आबकारी नीति के अंतर्गत, नई शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। सरकारी शराब की दुकानों को निजी हाथों में दिया जाएगा। शराब की दुकानों को अपना एरिया बढ़ाकर 500 स्क्वायर फीट करना होगा। अगर कोई दुकान 200 स्क्वायर फीट होगी तो उसका एरिया भी बढ़ाकर 500 स्क्वायर फीट करना होगा। शराब की दुकान की खिड़की या काउंटर सड़क की ओर नहीं होगा। इन्हें अंदर की तरफ बनाना होगा।

इस नई आबकारी नीति का विपक्ष द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। विपक्ष कभी टि्वटर पर विरोध करते हैं तो कभी धरनास्थल पर विरोध प्रदर्शन करते हैं। जबकि आप पार्टी द्वारा कई बार इस नई आबकारी नीति पर सफाई दिया जा चुका हूं। फिर भी विपक्ष द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। आपका नई आबकारी नीति पर क्या विचार है? आप अपने विचार प्रकाशित करने के लिए news@tennews.in पर ई-मेल कर सकते हैं।