चुनाव आयोग पर सरकार से प्रभावित होने का आरोप बेबुनियाद : डॉ मोहम्मद आमीन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi (15/01/2022): चुनाव आयोग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ आमीन ने ने टेन न्यूज़ लाइव से हाल ही बात करते हुए कहा कि “चुनाव आयोग एक निष्पक्ष एवं स्वायत्त संस्था है, और वह सदैव पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराती है, कई बार विपक्ष के राजनीतिक दल चुनाव आयोग पर सरकार एवं प्रधानमंत्री से प्रभावित होने का आरोप लगाती है लेकिन ऐसे सभी आरोप पूर्णतः बेबुनियाद हैं।”

साथ ही उन्होंने कहा कि”पहले जब काले एवं सफेद (ब्लैक एंड व्हाइट) में कार्ड होते थे, बैलेट पेपर से चुनाव होता था, उस समय उपद्रवी तत्व बूथ को प्रभावित करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है अब रंगीन कार्ड बनता है, और ईवीएम से चुनाव करायी जाती है।अन्य विभागों की तरह चुनाव आयोग भी स्वयं में समय समय पर सुधार करता है, जैसे अब आधार कार्ड से इलेक्शन कार्ड को लिंक करने के बाद अब कोई भी धांधली नही कर सकता है, जबकि पहले एक ही व्यक्ति के नाम से तीन तीन पहचान पत्र बने होते थे।”

हमारे सहयोगी मॉडरेटर अंकित अरोरा ने जब जन जागरूकता को लेकर प्रश्न पूछा तो डॉ अमीन ने बताया कि “चुनाव आयोग समय समय पर टेलीविजन, रेडियो, अखबार व अन्य सूचना के माध्यमों से विज्ञापन कराता है, लोगों को जागरूक करने के लिए दीवारों पर पोस्टर लगाए जाते हैं”।
साथ ही उन्होंने कहा कि “हमारे जो प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी हैं वो घर घर जाकर लोगों से संवाद करते हैं, और उनके सभी कागजातों का सत्यापन करते हैं, किसी भी तरह की समस्या होने पर उसका निदान करते हैं।”

साथ ही उन्होंने कहा कि “पहले लोगों के मन में यह उहापोह की स्थिति बनी रहती थी कि हमने जिस पार्टी को मत दिया, मत उसके पक्ष में गया कि नही, लेकिन वीवीपीएटी (VVPAT) के आने से उस संशय का भी निदान हो गया है, आप जिस पार्टी को अपना मत देते हैं उसका चुनाव चिन्ह आपको स्क्रीन पर दिखता है, ऐसे ही चुनाव आयोग सदैव निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराती है।”

साथ ही उन्होंने मत की महत्ता पर जबाब देते हुए कहा कि ” हमारे लिए एक एक मत महत्वपूर्ण है”, और उन्होंने 2013 की एक वाकये को याद करते हुए कहा कि ” 2013 में एक गाँव में एक व्यक्ति लिए मतदान केंद्र बनाया गया था और कर्मचारी उस मतदान केंद्र पर बैठे थे, इस बात से यह स्पष्ट परिलक्षित होता है कि एक एक मत चुनाव आयोग के लिए अति महत्वपूर्ण है।।