लेकिन लॉकडाउन की कोई योजना नहीं : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13/01/2022): देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रहा है। वहीं दिल्ली में आज भी लगभग 27,500 कोरोना के नए ​​​​मामलों की आने की उम्मीद है। पिछले 4 दिनों से कोरोना रोगियों के बीच अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर है, जो एक अच्छा संकेत है। और जल्द ही कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ सकती है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि “दिल्ली में आज भी लगभग 27,500 COVID ​​​​मामलों की रिपोर्ट करने की उम्मीद है। पिछले 4 दिनों से COVID रोगियों के बीच अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर है, जो एक अच्छा संकेत है। बेड ऑक्यूपेंसी 15% है, लॉकडाउन की कोई योजना नहीं।”

आपको बता दें कि एक बार फिर से दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाने की बात कही गई। वहीं दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सप्ताहांत कर्फ्यू जारी है। दिल्ली में सभी दुकानें ऑड ईवन नियम के अनुसार खुलेगी और सभी निजी कार्यालय बंद है, सिवाय उन लोगों के जो छूट की श्रेणी में आते हैं। वर्क फ्रॉम होम काम करने की अनुमति है। सभी रेस्टोरेंट में बैठकर खाना मना है केवल टेकअवे की अनुमति है।