टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (13/01/2022): पूरे देश में कोरोना महामारी तीसरी लहर के चलते बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी भी प्रभावित हो रहे हैं। शहर शहर बैंकों की पूरी की पूरी शाखाएं कोरोना संक्रमित हो रही हैं। हजारों की संख्या में बैंक कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं । जहाँ एक और प्रदेश सरकारें प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम को लागू कर रही हैं, बैंक कर्मचारी बैंकों में जाने को मजबूर हैं ।
इसके कई कारण हैं :
1) सरकार को बैंक कर्मचारियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह बूस्टर डोज में प्राथमिकता दी जाये।
2) इंडियन बैंक्स एसोसिएशन द्वारा जारी निर्देशों का राज्य स्तरीय बैंकिंग समितियों द्वारा ठीक तरह से पालन कराया जाये। कई राज्य स्तरीय बैंकिंग समितियों ने अभी भी अपने राज्य में बैंकिंग के समय को सीमित नहीं किया है।
3) बैंक प्रबंधन द्वारा जारी किये गए निर्देशों का शाखा स्तर पर ठीक तरह से पालन कराया जाए । पूरी की पूरी ब्रांच संक्रमित होने के बाद भी ब्रांच को बंद नहीं किया जाता।
4) कई बैंकों के प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के साथ ठीक तरह से व्यवहार नहीं किया जा रहा है और उनपर बैंक आने का दबाव बनाया जाता है।
सरकार, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन, बैंक प्रबंधन को बैंक कर्मचारियों के प्रति संवदेनशीलता दिखाई जानी चाहिए ।