टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/01/2022): भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बुधवार को बढ़ोतरी दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,94,720 नए मामले दर्ज किए गए। मंगलवार की तुलना में आज नए मामलों में 15.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मंगलवार को 1,68,000 से अधिक मामले आए थे। बीते 24 घंटे में 442 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,655 हो गई।
बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से सक्रिय मामले बढ़े हैं। देश में सक्रिय मामले हैं 9,55,319 है जिसका कोरोना का इलाज चल रहा है। सक्रिय मामले, कुल मामलों का 2.65 प्रतिशत है। रिकवरी रेट घटकर 96.01 प्रतिशत रह गया है। एक दिन में 60,405 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,46,30,536 लोग कोरोना से थीक हो चुके हैं। भारत में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 11.05 प्रतिशत हो गया है। भारत में ओमीक्रोन के कुल मामले 4,868 है।
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दिया है कि आने वाले छह से आठ हफ़्ते में लगभग आधा यूरोप कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की चपेट में आ सकता है।