देश की राजधानी दिल्ली में, जांच कराने वाला हर चौथा शख्स कोरोना संक्रमित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (11/01/2022): देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना की संख्या में थोड़ी कमी आई है। दिल्‍ली में संक्रमण दर 25 फीसदी पर पहुंच गया हैं जिसका मतलब यह है कि जांच कराने वाला हर चौथा शख्स कोरोना से संक्रमित है। दिल्‍ली में कल यानी सोमवार को कोरोना के 19,166 नए मामले सामने आए हैं जबकि सकारात्मकता दर 25% है वहीं 17 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या 15 मई के बाद से सबसे अधिक 65,806 है। इससे पहले 15 मई को 66,295 सक्रिय मामलों की संख्या थे। कोविड की रिकवरी रेट 94.20% है इसी के साथ, दिल्ली में सक्रिय कोविड मामलों की दर 4.19 % हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.60 % है। पिछले 24 घंटों में 14,076 मरीज डिस्चार्ज हुए है इसी के साथ, स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 14,77,913 हो गई है। वर्तमान में कुल 44,028 कोविड मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है और कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 14,200 हो गई है।

बता दें कि भारत में आज यानी मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रिमतों के नए मामलों में 6.5 फीसदी की कमी आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले आए हैं। और कोरोना से 277 लोगों की मौत हुई है अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 484,231 गई है। देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 35,875,790 पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 821,446 हैं। पिछले 24 घंटे में 69,959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 34,570,131 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।