दिल्ली में कोरोना के लगभग 17,000 नए मामले आने की संभावना: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (07/01/2022): देश की राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को कोरोना के लगभग 17,000 नए मामले आ सकते है वहीं सकारात्मकता दर 17% तक आने की उम्मीद है। इस बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है।

आपको बता दें कि दिल्ली में कल यानी गुरुवार को कोरोना के 15,097 नए मामले सामने आए। वहीं सकारात्मकता दर 15.34% था और कोरोना के कारण 6 लोगों की मृत्यु गई थी वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में शनिवार – रविवार को कर्फ्यू लागू है।

साथ ही, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,17,100 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, 30,836 ठीक हुए और 302 मौतें हुईं
-दैनिक सकारात्मकता दर: 7.74%
-सक्रिय मामले: 3,71,363
-कुल रिकवरी: 3,43,71,845
-मरने वालों की संख्या: 4,83,178
-कुल टीकाकरण: 149.66 करोड़ खुराक