दिल्ली में आज लगभग 14,000 नए कोरोना के मामले आ सकते है : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06/01/2022): देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में लगातार वृद्धि हो रही हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में लगभग 14,000 से अधिक नए कोविड मामले आने की उम्मीद है। वहीं सकारात्मकता दर 14% तक बढ़ सकती है और अभी तक राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन से किसी की भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि “दिल्ली में आज 14,000 नए COVID मामले देखने की संभावना है और दैनिक सकारात्मकता दर लगभग 14% तक बढ़ सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक #Omicron प्रकार से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। फिलहाल, ऐसा लगता है कि लॉकडाउन की जरूरत नहीं है।”

आपको बता दें कि दिल्ली में कल यानी वुधवार को कोविड-19 के 10,665 नए मामले सामने आए। वहीं सकारात्मकता दर 11.88 फीसदी था और 8 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई थी। कोविड में बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू लागू है।