दिल्ली में तिसरी लहर की शुरुआत : दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: (05/01/2022): देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में तिसरी लहर आ गया है। दिल्ली में आज कोरोना के लगभग 10000 नए मामले आएंगे। जिसमें दैनिक सकारात्मकता दर लगभग 10% तक बढ़ रहा है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि “दिल्ली में आज लगभग 10,000 COVID संक्रमणों की रिपोर्ट होने की संभावना है, जिसमें दैनिक सकारात्मकता दर लगभग 10% तक बढ़ रही है। COVID-19 की तीसरी लहर शुरू हो गई है।”

उन्होंने ने आगे कहा कि “दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे COVID रोगियों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को उनकी क्षमता के 10% से बढ़ाकर 40% कर दें। सरकारी अस्पतालों में लगभग 2% बेड भरे हुए हैं।”

आपको बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5,481 नए मामले सामने आए थे वहीं सकारात्मकता दर 8.37 फीसदी था और 3 लोगों की मृत्यु हुई थी। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया गया था।