दिल्ली में कोरोना के लगभग 5500 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 8.5% के करीब: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

NEW DELHI (04/01/2021): देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के लगभग 5500 नए मामले मिले हैं और संक्रमण दर बढ़कर 8.5% हो गई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसके बाद भी लॉकडाउन नहीं लगेगा। लेकिन दिल्ली सरकार ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला कर लिया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि “दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के करीब 5,500 नए मामले सामने आए, सकारात्मकता दर 8.5 फीसदी के करीब है और कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाया गया सप्ताहांत कर्फ्यू; लॉकडाउन नहीं माना जाना चाहिए।”

आपको बता दें आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की एक बैठक हुई थी, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है‌। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बात की जानकारी दी है। सोमवार को कोरोना के 4099 नए मामले आए और वहीं संक्रमण दर 6.46 फीसदी था।