NEW DELHI (04/01/2021): दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आज सुबह 11 बजे दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) बैठक की गई। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए की बैठक को लेकर जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का अब तक का बिहेवियर देख ज्यादा खतरे की बात नहीं लग रही है और इसके बढ़ने की स्पीड को हम जितना नियंत्रित कर सकेंगे उतना ही अच्छा होगा।
उन्होंने बताया कि डीडीएमए की बैठक में फैसला लिया गया है कि शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा, दिल्ली में जो भी सरकारी दफ्तर हैं, वहां जरूरी काम को छोड़कर सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगें और निजी कंपनियों में 50 प्रतिशत स्टाफ ही काम करेंगे।
साथ ही बसों और मेट्रो में 50 प्रतिशत सीट क्षमता होने के चलते लंबी लाइनें लग रही थीं जिससे ओमिक्रॉन के सुपर स्प्रेड होने का खतरा वहां से बढ़ गया था। इसी के चलते फैसला लिया गया है कि बसें और मेट्रो अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी।